Title : “सिविल कोर्ट में करियर बनाने का मौका: 2024 की नई वकेंसीज”
न्यायपालिका का कार्य केवल कानूनों का पालन सुनिश्चित करना नहीं है, बल्कि समाज में न्याय और समानता की स्थापना भी है। सिविल कोर्ट, जो कि नागरिक मामलों की सुनवाई करता है, में विभिन्न प्रकार के पद होते हैं। 2024 में सिविल कोर्ट में उपलब्ध वकेंसी के अवसरों की जानकारी प्राप्त करना आपके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। इस ब्लॉग में, हम सिविल कोर्ट की वकेंसी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
Civil Court Vacancy : Civil Court Vacancy ने आदेश पाल और चालक के पदों पर भर्ती का notification जारी कर दिया गया है I
Civil Court ने आदेश पाल और चालक के पदों पर भर्ती का नोटफकैशन जारी कर दिया है इसके लिए योग्यता 10वीं पास राखी गई है और आवेदन फोरम 6 September तक भरे जाएंगे ।
Civil Court भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है । रामगढ़ द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया है इसके लिए 2 अलग – अलग प्रकार के पद रखे गये है इसमे चालक और आदेश पाल का पद रखा गया है जिसके लिए आवेदन फोरम भरे जाएंगे । इसमे Male और Female दोनों ही स्टूडेंट्स आवेदन फोरम भर सकते है । आवेदन फोरम भरने के लिए अंतिम तिथि 6 September राखी गई है और भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई है ।
Form स्टार्ट : 6 August 2024
Last Date : 6 September 2024
Civil Court Vacancy आवेदन शुल्क :
Civil Court भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा स्टूडेंट्स ये फोरम बिल्कुल फ्री मे भर सकते है ।
Civil Court Vacancy की age Limit :
Civil Court भर्ती के लिए age limit की बात करें तो आपकी age minimum 18 वर्ष होनी चाहिए और maximum 35 वर्ष होनी चाहिए आयु की गणना 6 September के according की जाएगी इसके अतिरिक्त जिन वर्गों को सरकार से आयु सीमा में छूट मिलती है उन सभी वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Civil Court Vacancy की योग्यता :
Civil Court भर्ती के लिए योग्यता 10 वीं पास राखी गई है स्टूडेंट्स को 10वीं क्लास पास होनी चाहिए जब की चालक पद के लिए स्टूडेंट्स के पास 10 वीं क्लास के साथ – साथ light motor vehicle ड्राइविंग license होना जरूरी है।
Civil Court Vacancy चयन प्रक्रिया :
इस प्रक्रिया में चालक के लिए सभी स्टूडेंट्स का चयन driving rules के अनुसार किया जाएगा जब की आदेश पाल पद के लिए स्टूडेंट्स का चयन screening test एण्ड इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा ।
Civil Court Vacancy सैलरी:
इसमें चालक के पद पर चयनित स्टूडेंट्स को सैलरी लेवल 2 के तहत 19900 का 63200 Rs दिए जाएंगे और आदेश पाल के पद के लिए लेवल 1 के तहत 18000 Rs का 56900 Rs तक दिए जाएंगे ।
Civil Court vacancy आवेदन प्रक्रिया :
इस भर्ती के लिए स्टूडेंट्स को offline मोड में आवेदन करना होगा आवेदन करने के लिए notification download कर ले और आवेदन फोरम से printout निकालकर सुरक्षित अपने पास रख ले जिससे कभी फ्यूचर मैं काम या सकें आवेदन फोरम में जो भी जानकारी दी गई है उसे सही सही भर और अपने सभी documentsके साथ सेल्फ फ़ोटोज़ aatached कर के लगा दे ।
आपको आवेदन फोरम को एक उचित प्रकार की लिफ़ाफ़े में डालकर notification में दिए गए address पर bejhna है या आप खुद जाकर भी आवेदन फर्म जमा कर सकते है ।
Note : स्टूडेंट्स किसी एक ही पद पर आवेदन कर सकता है
Official Announcement : Download
आज ही आवेदन करें और अपने फ्यूचर को सवारे .
FAQ
Ques 1- Civil Court भर्ती की age लिमिट क्या है?
Ans – civil court भर्ती की age लिमिट कम से कम 18 और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
Ques 2- Civil कोर्ट भर्ती का आवेदन शुल्क क्या है ?
Ans – Civil Court भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं है ।
Ques 3- Civil Court भर्ती के लिए last डेट क्या है ?
Ans – इस भर्ती की last date 6 September रखी गई है।
Ques 4- Civil Court भर्ती की सैलरी कितनी होती है ?
Ans – इस भर्ती के लिए 2 अलग अलग पद है और दोनों की सैलरी अलग अलग है इसमें चालक के पद पर चयनित स्टूडेंट्स को सैलरी लेवल 2 के तहत 19900 का 63200 Rs दिए जाएंगे और आदेश पाल के पद के लिए लेवल 1 के तहत 18000 Rs का 56900 Rs तक दिए जाएंगे ।
Ques 5- Civil Court भर्ती में कितनी योग्यता चाहिए?
Ans – इस भर्ती मे 10 वी पास स्टूडेंट्स फोरम भर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्रपात से 10 वी क्लास पास की हो ।